सहायक अध्यापक ने काला बिल्ला लगाकर किया शिक्षण कार्य, झारखंड सरकार के प्रति जताया विरोध

0
108
सहायक अध्यापक ने काला बिल्ला लगाकर किया शिक्षण कार्य,
झारखंड सरकार के प्रति जताया विरोध
 
 
कुन्दा(चतरा)। मंगलवार को कुंदा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी सहायक अध्यापको ने अपने अपने विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के कारण सहायक अध्यापकों के द्वारा वेतनमान लागू नहीं करने पर शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार के खिलाफ काला बिला लगाकर विरोध किया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान जनसभा के माध्यम से सभी शिक्षकों के बीच वादा किया था कि अगर मेरी सरकार बनी तो मैं झारखंड के सभी सहायक अध्यापकों को तीन माह के अंदर वेतनमान लागू करूंगा, लेकिन सहायक अध्यापकों ने बताया की सरकार बने करीब चार वर्ष पूरा होने के बाद भी हम सभी को आज तक वेतनमान नहीं मिला। हेमंत सोरेन की सरकार को वादा खिलाफी सरकार सहायक अध्यापकों ने बताया है।