उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे व ब्राइट के छात्र-छात्राओं मनाया शिक्षक दिवस
प्रतापपुर (चतरा)। मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चले कि प्राध्यापक रहे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। जिसके कारण उन्ही के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के छात्र एवं छात्राओं ने समारोह आयोजित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर तिलक लगाकर, फूलमाला चढ़कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। वहीं शिक्षक और बच्चे सभी मिलकर संयुक्त रूप से केक काटा और बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर, शिक्षक कुजेश्वर यादव, शिक्षिका निर्मला देवी, कल्पना देवी, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। वहीं प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय महावीर मंदिर के समीप संचालित ब्राइट कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस धूमधाम और समारोह का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पण करके मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक सुरेश दयाल सिंह, अवध ठाकुर व कुजेश्वर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कोचिंग के डायरेक्टर श्रुति रानी ने शिक्षक दिवस की महत्व को बताते हुए कहा कि हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए शिक्षक दिवस मनाते हैं। ता सकें। उन्हें हमें बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा हमारे व्यतित्व का निर्माण करने के लिए धन्यवाद देना ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य है। एक राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुल्य है, जिसके लिए जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। कार्यक्रम के समापन के वक्त छात्रों ने शिक्षकों को उपहार देकर चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।