आदिवासी युवक की मौत की सूचना पर खलारी पहुंचे बीडीओ व सीओ
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के खलारी गांव में निवासी 35 वर्षीय आदिवासी युवक भीखो मुंडा कि अचानक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर बीडीओ संजीत कुमार सिंह व सीओ जयशंकर पाठक खलारी गांव पहुंच मौत की जानकारी जुटाई। इस दौरान परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को ठीक-ठाक थे। रात 1 बजे में पेट दर्द की बात कही और अचानक उनकी मौत हो गई। बीडीओ व सीओ ने परिजनों को सहयोग राशि दे सरकारी लाभ दिलाने की बात कही। मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।बताया गया की मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं और मात्र एक ही कमाऊ व्यक्ति था।