बीडीओ ने की प्रखंड कर्मियों संग समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बैठक में देर से आने वाले कर्मियों को बीडीओ ने जमकर फटकार लगाया। उन्होंने कहा कि 11:30 बजे ऑफिस आते हैं और बैठक में लेट से आते हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक, प्रधानमंत्री प्रखंड समन्वयक, स्वयंसेवक व रोजगार सेवकों को जमकार फटकार लगाते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य, मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में नहीं आने वाले कई स्वयंसेवकों को स्पष्टीकरण की मांग की है। साथी ही बैठक में उपस्थित कर्मियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव कमलेश कुमार वर्मा, पीएम आवास प्रखंड कोऑर्डिनेटर, फरहत नाजनी, स्वयंसेवक, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी, सत्येंद्र कुमार वर्मा, शालिनी भारती, नाजिर रामदेव ठाकुर, मनोज मिश्रा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।