चतरा/इटखोरी/पत्थलगडाः माघ पूर्णिमा केे अवसर पर जिले के प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी, हंटरगंज स्थित कुलेश्वारी मंदिर, गिद्धौर प्रखंड के बलबल बागेश्वरी मंदिर व पत्थलगडा के लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित भगवती मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी उपरोक्त मंदिरों के अलावे टंडवा प्रखंड के चुंदरु मंदिर व सिमरिया के भवानी मठ मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु भारी संख्या में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। वहीं श्रद्धालुओं ने इटखोरी महाने नदी के उत्तर वाहिनी के तट पर स्नान के बाद मां भद्रकाली का दर्शन-पूजन किया। माता भद्रकाली मंदिर में अहले सुबह से ही कतारबद्ध होकर पुरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा पूजा करेन का क्रम जारी रहा। माता भद्रकाली के दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने कोठेश्वरनाथ, पंचमुखी हनुमान, बुद्ध विहार, राधा कृष्ण कुंज मंदिर आदि देवालयों में जाकर पूजा अर्चना किया। भीड़भाड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के साथ स्थानीय पुलिस भी थानेदार निरंजन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन पर चैकस रही। इसी प्रकार कुलेश्वरी पहाड़ी पर अवस्थित मंदिर, चुंदरु धाम स्थित सूर्य मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड स्थित बागेश्वरी मंदिर व लेंबाइेया पहाड़ी पर अवस्थित भगवती मंदिर में पूजा अर्चना किया।
---Advertisement---





















Total Users : 785467
Total views : 2478961