अमर शहीद शक्ति सिंह की भावपूर्ण मनाया गया सातवां शहादत दिवस

0
324

अमर शहीद शक्ति सिंह की भावपूर्ण सातवां शहादत दिवस मनाया गया

शहीद स्मारक स्थल से राष्ट्र-भक्ति और देश-प्रेम की भावना जागृत करने के लिए भव्य तिरंगा-यात्रा निकाली गई

मयूरहंड (चतरा)प्रखंड मुख्यालय स्थित वीर शहीद शक्ति सिंह स्मारक-स्थल पर गुरुवार को भावपूर्ण सातवां शहादत दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवाशक्ति रांची के तत्वावधान में,शहीद स्मारक स्थल से राष्ट्रीय भावना से घोष के साथ ओतप्रोत पांच सौ मीटर तक भव्य तिरंगा-यात्रा निकाली गई।तत्पश्चात सिमरिया विधायक किसुन दास द्वारा शहीद की स्मृति में साढ़े छः लाख रुपए की लागत से बननेवाले शहीद शक्ति सिंह पार्क की आधारशिला रखी गई।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत शहीद शक्ति सिंह की प्रतिमा के समक्ष विधायक किसून कुमार दास और शहीद के पिता अधिवक्ता संत कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई,और शहीद शक्ति सिंह को माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।विधायक किसून कुमार दास,पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा,और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह द्वारा शहीद के पिता संत कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह और थानू महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मयूरहंड आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार, जीवंत, और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई।अमर शहीद शक्ति सिंह की शहादत को याद करते हुए वक्ताओं द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसून कुमार दास,पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले पूर्व सैनिकों में प्रदेश अध्यक्ष, हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंकर सिंह,चतरा जिला अध्यक्ष साहा जी मीडिया प्रभारी रमन जी चंद्रशेखर सिंह रामकिंकर सिंह,विनोद सिंह,सुभाष सिंह,सियाराम सिंह,पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा चतरा भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, चतरा जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव यादव,देवेन्द्र चंद्रवंशी,युवा भाजपा नेता उज्ज्वल कुमार दास,भाजपा नेत्री सीमा पासवान,स्थानीय प्रबुद्धजनों में हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व शिक्षक आदित्य प्रसाद सिंह, रामचंद्र सिंह,समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह जिलाभाजपा महामंत्री मृत्युंजय सिंह, राष्ट्रीय युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष,ज्वाला प्रताप सिंह,महेंद्र नायक सैनिक राहुल कुमार सिंह,मुखिया मंजित सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।धन्यवाद ज्ञापन पूर्व शिक्षक आदित्य प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।