458 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
332

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दारियातु में सुरेन्द्र दांगी के घर छापेमारी कर 458 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दारियातु में सुरेन्द्र दांगी अपने घर पर अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के लिए भंडारण किये हुए है। आगे बताया गया कि सूचना के आलोक में एसडीपीओ श्री कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और टीम ने त्वरीत कार्रवई करते हुए दारियातु में संबंधित के घर छापेमारी की, जिसमें चार अलग- अगल पारदर्शी प्लास्टिक से कुल 458 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इस संबंध में रंजीत दांगी, सुरेन्द्र दांगी व सोनु कुमार दांगी तीनो दारियातु थाना सदर चतरा के विरूद्ध सदर थाना कांड 244/2023 एनडीपीएस के तहत दर्ज की गई। साथ ही मौके से गिरफ्तार सुरेन्द्र दांगी पिता स्व. देवकी महतो व रंजीत दांगी पिता सुरेन्द्र दांगी दोनों दारियातु थाना सदर चतरा को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुअनि नईम अंसारी, पुअनि मनोज कुमार पाल, सअनि निर्मल कुमार सिंह एंव सशस्त्र बल शामिल थे।