सीएसआर के तहत मगध कोल प्रबंधन ने विद्यालय में बांटे खेल सामग्री…

0
174

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को सीसीएल के मगध-संघमित्रा कोल परियोजना प्रबंधन की ओर से सीएसआर के तहत अर्पिता महिला मंडल द्वारा टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सराढू के उपकापानी में 50 विद्यार्थियों के बीच लंच बॉक्स वितरण किया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधन को कैरम बोर्ड, फुटबॉल, वॉली बॉल, वॉली-बॉल नेट समेत अन्य खेल सामग्री दिया गया। मौके पर पीओ सत्यनारायण सडाला, हसबुन निशा, अंजू कुमारी, श्वेता प्रियदर्शी, दीप्ति चटराज, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।