न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के बेला परोरिया कैलाश धाम मंदिर विकास को लेकर गुरुवार को सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास पहुंचे और पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात विधायक ने प्रबंधन समिति व ग्रामीणों साथ मंदिर विकास को लेकर बैठक किया। बैठक में सेवानृवित शिक्षक रामचंद्र सिंह ने मंदिर विकास के लिए चहारदीवारी, पूर्व मुखिया शिवशेवक प्रसाद सिंह ने बाजार के लिए शेड समेत अन्य व्यवस्था की मांग किया। वहीं विकास की पहल की शुरुआत करते हुए सिमरिया विधायक ने सामुदायिक भवन, बाजार शेड निर्माण की घोषणा किया। साथ ही लोगों ने कहा कि कैलाश धाम में महाशिव रात्रि, श्रावण पूर्णिमा के कार्यक्रम की ख्याति दूर-दूर तक फैले इसे लेकर पहल किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता उज्ज्वल दास, डोमन राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह, राजेंद्र राम, सुरेंद्र सिंह, इटखोरी विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, पूर्व मुखिया सिताराम दांगी, उपेंद्र सिंह, अमित सिंह, कमलेश कुमार सिंह, मंगलेश कुमार सिंह समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।