आंगनबाडी केंद्र से ताला तोड़ हजारों रुपए के समान की हुई चोरी

0
137

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र दुवारी पूर्वी भाग 1 से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इस बाबत सेविका पिंकी देवी व सहायिका कुंती देवी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में बताया गया है कि जानवर चराने वालों ने केंद्र का ताला टूटे व खुले होने की जानकारी दिया, सूचना पर जब केंद्र पहुंची तो देखा कि दरवाजा खुला है और सभी समान भी बिखरा पड़ा है। जबकि 2 गैस सिलेंडर, 2 वजन मशीन, 44 कटोरी, 20 थाली, 44 चमच, 15 बोतल, 1 किचन मशीन, 4 कुर्शी, 2 बोड़ा रेडी टू इट, 120 किलो चावल, 18 किलो दाल, 10 किलो चीनी आदि समान केंद्र में नहीं थे। थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। घटना में शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।