Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

अफीम तस्करी का बड़ा खुलासा, 20.5 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

On: January 24, 2026 3:31 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

हजारीबाग। जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन युवक सफेद रंग की अपाची बाइक पर बोरे में नशीला पदार्थ लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान मलती टांड के पास संदिग्ध सफेद अपाची बाइक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में बाइक पर लदे बोरे से 20.5 किलो अफीम बरामद हुई। मौके से बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार दांगी (20), बरुण कुमार (27) और सुदेश यादव (20) के रूप में हुई है। तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/28 के तहत धारा 17(C), 18(C), 21(C) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरामद अफीम और अपाची बाइक को जब्त कर लिया है तथा सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी और पैंथर बल के जवान शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

*गुमला वन प्रमंडल विभाग में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस- अहमद बेलाल अनवर ने किया झंडोत्तोलन गुमला, चैनपुर कुरूमगढ रेंज पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति रही*

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

मारपीट मामले में मौत की अफवाह बेबुनियाद, दोनों घायल सुरक्षित, पुलिस व सामाजिक संगठनों की अपील—अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था में सहयोग करें

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

Leave a Comment