टंडवा (चतरा)। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जहां उग्रवादी संगठनों के उन्मूलन का दावा किया जाता रहा है, वहीं बीते कुछ महीनों से टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में धमकी और पोस्टरबाजी की चर्चाओं ने एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। चर्चा है कि कुछ गिरोह उग्रवादी संगठनों के नाम का सहारा लेकर केवल भय का वातावरण तैयार कर लेवी व ठेका हासिल करने के उद्देश्य से सक्रिय हैं। हालांकि, इन मामलों का उद्भेदन पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित तौर पर निष्क्रिय हो चुके प्रतिबंधित संगठनों द्वारा ही पोस्टरबाजी या विज्ञप्ति जारी की जा रही है, अथवा अपने स्वार्थ साधने के लिए कोई पुछल्ला गिरोह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। विदित हो कि 7 अक्टूबर को आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर झारखंड जान परिषद मुक्ति परिषद नामक कथित उग्रवादी संगठन के 25 अपराधियों द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने का दावा सामने आया था। वहीं हाल के दिनों में कोल खनन और परिवहन का ठेका लेकर पहुंची एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने की खबरें भी तेजी से वायरल हुई हैं। हालांकि, इन घटनाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर संदेह भी जताया जा रहा है और “जितनी मुंह उतनी बातें” जैसी स्थिति बनी हुई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, एनसीसी कंपनी पर भय और दबाव बनाकर शिवपुर साइडिंग तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग सुनिश्चित कराने के लिए एक ही गिरोह द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 400 करोड़ रुपये के कारोबार में संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के जरिए रांची के कुछ बड़े व्यवसायियों से सांठगांठ कर काले धन को सफेद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस पूरे मामले में एनसीसी कंपनी के प्रभारी उदय राजू ने सभी आरोपों और अटकलों पर अनभिज्ञता व्यक्त की है। बहरहाल, उग्रवादियों की कथित चहलकदमी, धमकी और पोस्टरबाजी की घटनाओं का खुलासा करना तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना इन दिनों पुलिस प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
उग्रवाद के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश, पुलिस के लिए चुनौती

On: January 24, 2026 3:13 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 790265
Total views : 2485594