Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

उग्रवाद के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश, पुलिस के लिए चुनौती

On: January 24, 2026 3:13 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

टंडवा (चतरा)। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जहां उग्रवादी संगठनों के उन्मूलन का दावा किया जाता रहा है, वहीं बीते कुछ महीनों से टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में धमकी और पोस्टरबाजी की चर्चाओं ने एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। चर्चा है कि कुछ गिरोह उग्रवादी संगठनों के नाम का सहारा लेकर केवल भय का वातावरण तैयार कर लेवी व ठेका हासिल करने के उद्देश्य से सक्रिय हैं। हालांकि, इन मामलों का उद्भेदन पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित तौर पर निष्क्रिय हो चुके प्रतिबंधित संगठनों द्वारा ही पोस्टरबाजी या विज्ञप्ति जारी की जा रही है, अथवा अपने स्वार्थ साधने के लिए कोई पुछल्ला गिरोह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। विदित हो कि 7 अक्टूबर को आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर झारखंड जान परिषद मुक्ति परिषद नामक कथित उग्रवादी संगठन के 25 अपराधियों द्वारा पोस्टरबाजी किए जाने का दावा सामने आया था। वहीं हाल के दिनों में कोल खनन और परिवहन का ठेका लेकर पहुंची एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने की खबरें भी तेजी से वायरल हुई हैं। हालांकि, इन घटनाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर संदेह भी जताया जा रहा है और “जितनी मुंह उतनी बातें” जैसी स्थिति बनी हुई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, एनसीसी कंपनी पर भय और दबाव बनाकर शिवपुर साइडिंग तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग सुनिश्चित कराने के लिए एक ही गिरोह द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 400 करोड़ रुपये के कारोबार में संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के जरिए रांची के कुछ बड़े व्यवसायियों से सांठगांठ कर काले धन को सफेद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस पूरे मामले में एनसीसी कंपनी के प्रभारी उदय राजू ने सभी आरोपों और अटकलों पर अनभिज्ञता व्यक्त की है। बहरहाल, उग्रवादियों की कथित चहलकदमी, धमकी और पोस्टरबाजी की घटनाओं का खुलासा करना तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना इन दिनों पुलिस प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

*गुमला वन प्रमंडल विभाग में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस- अहमद बेलाल अनवर ने किया झंडोत्तोलन गुमला, चैनपुर कुरूमगढ रेंज पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति रही*

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

मारपीट मामले में मौत की अफवाह बेबुनियाद, दोनों घायल सुरक्षित, पुलिस व सामाजिक संगठनों की अपील—अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था में सहयोग करें

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

Leave a Comment