सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) चतरा के निर्देशन में शुक्रवार को अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय सिमरिया, संत थॉमस स्कूल शिला एवं मध्य विद्यालय दुंदवा में नशा मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी, अंजली कुमारी, संदीप उरांव एवं मोहम्मद अख्तर ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने “नशा मुक्त समाजकृस्वस्थ भविष्य” और “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए नशा उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डालसा की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया जागरूकता नशा मुक्ति का संदेश

On: January 16, 2026 8:42 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866