गिद्धौर (चतरा)। सदर प्रखंड चतरा सीमा पर बेलगाछ मोड़ के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीते गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी दिलीप भुइंया (24 वर्ष), पिता स्व. रामचरण भुइंया के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक बिनोद भुइंया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना एवं गिद्धौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई तथा शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चतरा इको पार्क से घूमकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलगाछ मोड़ के पास पिकअप वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार की मौत, एक घायल

On: January 16, 2026 8:40 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866