Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक, शिक्षा के साथ संस्कार पर दिया गया जोर

On: January 16, 2026 8:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

इटखोरी (चतरा)। शुक्रवार को इटखोरी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल परसौनी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इटखोरी में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रमों में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जबकि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को बुके व शाल भेंट कर सम्मानित किया। प्लस टू हाई स्कूल परसौनी में बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है, लेकिन संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने शिक्षकों को समाज की नींव बताते हुए अभिभावकों से शिक्षकों के सम्मान और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। साथ ही विद्यालय के लगातार बेहतर शैक्षणिक परिणामों की सराहना करते हुए कहा कि अनावश्यक निजी कोचिंग पर खर्च करने के बजाय विद्यालय व शिक्षकों पर भरोसा करें और पीटीएम में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इटखोरी में आयोजित पीटीएम में श्री तिवारी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने बेटियों को शिक्षा के साथ आत्मविश्वास, अनुशासन और अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा की। दोनों विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, जागरूक अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्लस टू हाई स्कूल परसौनी में बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य कपिल देव प्रसाद ने की, जबकि मंच संचालन सज्जाद हुसैन एवं श्रीकांत पांडेय ने किया। प्राचार्य कपिल देव प्रसाद ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय आने वाले समय में शैक्षणिक प्रदर्शन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर बीईओ कैलाश पति पात्रर, परसौनी मुखिया देवंती देवी, वार्डन बबली यादव, सुरेश सिंह, संजय सिंह, शिक्षक महेश रजक, पूजा रानी, कांति कुमारी, श्वेता यादव, राजदेव रविदास, रामस्वरथ सिंह, पिंटू कुमार वर्मा, पूजा कुमारी (लेखापाल), किरण देवी, पप्पू कुमार साव, कौशल रविदास, राहुल दास, वीरेंद्र पांडेय, निकिता वर्मा, पुष्पा कुमारी सहित अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment