कुंदा (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव के निर्देशानुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय खफिया में नशा उन्मूलन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नशे के दुष्परिणामों और समाज में इसके बढ़ते खतरे के खिलाफ प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण के प्रति जागरूक करना रहा। उपस्थित वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर अधिकार मित्र मुन्ना दास, संजय कुमार चौधरी, अमलेश कुमार एवं अजीत कुमार उपस्थित रहे और बच्चों को नशा उन्मूलन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
नशा उन्मूलन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, बच्चों को दिया गया जागरूकता का संदेश

On: January 16, 2026 8:37 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866