संवाददाता पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
लोहरदगा@ नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ लोहरदगा ने बगरू थाना अंतर्गत जामुन टोली में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में ग्रामीणों के खून के सैंपल लिए गए। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों के शुगर,हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड के लिए सैंपल लिए गए ।इसके साथ-साथ ब्लड प्रेशर का भी जांच किया गया। ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित करते हुए नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने कहा कि आज युवा दिवस की सार्थकता पूरे राष्ट्र के लिए जरूरी है ।आज हमारा गांव नशापन एवं और भी कुरीतियों के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। हमें अपने युवा भविष्य को बचाना होगा। आज का युवा तकनीकी ज्ञान के अभाव ,करियर के दबाव,बेरोजगारी जैसेअन्य चुनौतियों से जूझ रहा है।इस कारण वह कुंठा महसूस करते हुए। गलत रास्ते में भटक रहा है ।आज के समय में विवेकानंद जी के जो विचार थे उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको ।उन्हें सही दिशा दिखा सकता है । हम नवोदयन इस चीज को महसूस करते हुए अपने गांव को संवारने के लिए गांव की ओर चल रहे हैं। इसी कड़ी में आज इस गांव में यह कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। आज का कार्यक्रम का शुभारंभ बगरू थाना के ASI तारकेश्वर प्रसाद साहू द्वारा सीता काटकर किया गया ।इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कलिंद्र उरांव ने कहा हम नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र अपने समाज गांव शहर के लिए सदैव खड़े रहेंगे। हम नवोदय विद्यालय से पढ़कर निकल हैं अब समाज के लिए कुछ देने की बारी है ।हम गांव गांव जाकर ग्रामीणों के समस्या से अवगत हो रहे हैं और जितना हमसे बन पड़ेगा उसको दूर करने के लिए हम लगेंगे। कोशिश हमारी यह होगी कि हम सरकार द्वारा जो हमारे गांव के लिए योजनाएं सुविधा मुहैया कराई जाती है। वह समुचित तरीके से नहीं पहुंच पाते हैं। हम उसके लिए एक कड़ी का कार्य करेंगे। ग्रामीणों को जानकारी देकर तथा जो सुविधाएं मिलती है वह लेने के लिए प्रेरित करेंगे। और भी हमसे जितना बन पड़ेगा हम करेंगे। आज के कार्यक्रम में आशीर्वाद आरोग्यम के आशीर्वाद सुमन एवं सतीश महतो ने ग्रामीणों का सैंपल लिया तथा ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के छोटे-छोटे एवं कारगर उपाय आशीर्वाद सुमन के द्वारा दिया गया तथा जरूरत पड़ने पर बड़ी सेवा के लिए भी उपलब्ध रहने की बात कही। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर वर्मा, कालेंद्र उरांव, आशीर्वाद सुमन, सतीश महतो ,शाहिद हुसैन एवं निशा कुमारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।





















Total Users : 785459
Total views : 2478945