लोहरदगा: राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में विविध प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा “रन फॉर स्वदेशी” का आयोजन किया गया, जिसमें स्वदेशी अपनाने और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित वंदना सभा में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास सहित पूर्व छात्र मिथुन तमेड़ा, रवि कुमार, पशुपतिनाथ पारस और प्रदीप कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा निर्धारित पूर्व छात्रों की गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने अतिथियों का परिचय कराया तथा अतिथियों व पूर्व छात्रों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम को विशेष स्वरूप तब मिला जब भैया वरुण दास स्वामी विवेकानंद के रूप में मंच पर उपस्थित हुए और उनके जीवन, विचारों व युवाओं के प्रति संदेशों पर सारगर्भित प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय संबोधन में शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के आध्यात्मिक विचारों में निहित है, न कि केवल भौतिक सुखों में। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंत्र—“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए”—को जीवन में उतारने का आह्वान किया। आशीर्वचन में उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति और दिशा तय करते हैं; संस्कार, शिक्षा, आत्मविश्वास और देशभक्ति से भारत का भविष्य सशक्त होगा। आचार्य प्रमेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Apron Healthcare Private Limited के सौजन्य से किया गया। शिविर में पूर्व छात्र रोहित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉ. जयेश के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम ने रक्तचाप, शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच की और संतुलित आहार, नियमित व्यायाम व स्वस्थ जीवनशैली पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में CGL में चयनित पवन कुमार साहू एवं विकास कुमार मेहता की उपस्थिति रही। साथ ही वरिष्ठ आचार्य राजीव कुमार सिंह, श्याम सुंदर कुमार, मंजू देवी, अनीता देवी, मधुमिता शर्मा, प्रमेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, दिनेश प्रसाद सहित सभी आचार्य-दीदी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी भावना और युवा चेतना से ओत-प्रोत रहा।





















Total Users : 785459
Total views : 2478945