चतरा। लावालौंग थाना मुख्यालय में इन दिनों शराब, गांजा और सिगरेट पीने वाले मनचलों की बढ़ती गतिविधियों से आमजन खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि असामाजिक तत्व शराब और चिकन की पॉलिथिन स्कूल के बरामदे तथा मंदिरों के चबूतरों पर छोड़कर चले जा रहे हैं, जिससे सामाजिक और धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंच रही है। रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने राम मंदिर परिसर में शराब की बोतलें और चिकन की प्लास्टिक छोड़ दी। सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो यह दृश्य देखकर वे आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं पर भी गलत प्रभाव डाल रही हैं। इसी तरह मॉडल स्कूल परिसर में भी शराब और मांसाहार से जुड़ी गंदगी मिलने पर शिक्षक वर्ग में नाराजगी देखी गई। घटना से क्षुब्ध होकर मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने लावालौंग थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब पीने, देर रात गुटबाजी करने और अड्डेबाजी में शामिल मनचलों की पहचान व तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गुटबाजी और अड्डेबाजी न हो। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि थाना मुख्यालय क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा बनी रहे।
थाना मुख्यालय में मनचलों का बढ़ता उत्पात, मंदिर व स्कूल परिसर तक फैल रही गंदगी

On: January 12, 2026 8:38 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785458
Total views : 2478944