चतरा: 12.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार चतरा पुलिस द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से ज्वेलरी दुकानों का व्यापक सुरक्षा ऑडिट किया गया।
ऑडिट के दौरान ज्वेलरी दुकानों में सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, रिकॉर्ड संधारण तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं की गहनता से जांच की गई। इस क्रम में पुलिस अधिकारियों ने दुकानों के मालिकों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सभी ज्वेलरी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे हमेशा सही हालत में रहने चाहिए तथा दुकान के भीतर और बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा निर्देश दिया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। मास्क लगाकर दुकान में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति की उचित जांच के बाद ही प्रवेश देने की बात भी कही गई।
सभी ज्वेलरी दुकानों के मालिकों एवं कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं बीट पुलिस पदाधिकारियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए।
चतरा पुलिस ने कहा कि इस तरह के सुरक्षा ऑडिट आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।





















Total Users : 785405
Total views : 2478854