सिमरिया (चतरा)। 33वीं सब जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चौंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 दिसंबर 2025 तक वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की बालक एवं बालिका टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में झारखंड बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में मुंबई से हार के बाद तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, सलगी की छात्राएं पिंकी कुमारी, संध्या कुमारी, चांदनी कुमारी एवं निशु प्रिया शामिल थीं, जिन्होंने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया। वहीं झारखंड बालक टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन क्वार्टर फाइनल में मुंबई से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बालक टीम की ओर से सलगी विद्यालय के छात्र ओम कुमार, विशाल कुमार, रितेश कुमार, रवि कुमार एवं आलोक कुमार ने प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में विद्यालय के खेल शिक्षक मुकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल राम रजक सहित शिक्षक राजेश कुमार, सुनील कुमार, वसीम अहमद, सत्येंद्र नारायण सिंह, दिलीप कुमार महतो, छोटू राम, किरण कुमारी, सोनिया कुमारी, सुषमा देवी एवं शारदा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर बधाई दी। विद्यालय प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा।
33वीं सब जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चौंपियनशिप में झारखंड बालिका टीम को तृतीय स्थान

On: January 12, 2026 8:32 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785455
Total views : 2478938