सिमरिया (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के रोल एवं बुकरू ग्राम के ग्रामीणों ने फ्लाई ऐश से हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, स्थानीय सांसद एवं विधायक को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी टंडवा द्वारा परिवहन के दौरान नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध रूप से फ्लाई ऐश उड़ाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टंडवा प्रखंड अंतर्गत वृंदा मोड़ के समीप 9 जनवरी 2026 की संध्या फ्लाई ऐश की घनी धूल के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में रोल निवासी संतोष कुमार पिता गंगा प्रसाद सिंह एवं सिमरिया निवासी सुनील सिंह पिता स्व. गया प्रसाद सिंह तेज गति से आ रहे भारी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बिखरी फ्लाई ऐश के कारण वाहन फिसल जाते हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। दोनों घायलों को तत्काल रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें क्यूरिस्टा हॉस्पिटल रेफर किया गया। वर्तमान में दोनों का इलाज जारी है, जिस पर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति लगभग 50 हजार रुपये का खर्च आ रहा है। पीड़ित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज का खर्च उठाना उनके लिए असंभव बताया गया। ग्रामीणों ने मांग की कि घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च एनटीपीसी द्वारा वहन कराया जाए। साथ ही फ्लाई ऐश के खुले परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने, निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन कर चल रहे भारी वाहनों पर कार्रवाई करने एवं इस घटना के लिए जिम्मेदार एनटीपीसी प्रबंधन पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर संबंधित प्राधिकारों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मजबूरन परिवहन कार्य ठप करने एवं सड़क जाम करने का कदम उठाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
फ्लाई ऐश से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, एनटीपीसी पर कार्रवाई की मांग

On: January 12, 2026 8:30 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785479
Total views : 2478974