गिद्धौर (चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चतरादृहजारीबाग सीमा पर लगने वाला ऐतिहासिक बलबल पशु मेला वर्ष 2026 के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है। मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, टावर झूला, जादूगर, खेल-तमाशे सहित कई प्रकार की मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेले में एक से बढ़कर एक दुधारू गाय, भैंस के अलावा बर्तन विक्रेता, खिलौने बेचने वाले दुकानदार भी पहुंच चुके हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान-ध्यान को लेकर बलबल में हर वर्ष भारी भीड़ उमड़ती है। बलबल पशु मेले के ठेकेदार सह मंदिर पुजारी वासुदेव पांडेय ने बताया कि बलबल के गर्म जल कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से निजात मिलती है, इसी कारण मकर संक्रांति पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन मेले का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। बताया गया कि मेले का सरकारी स्तर पर डाक हुआ है, जो मंदिर पुजारी के नाम से किया गया है। स्थानीय प्रशासन एवं आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
ऐतिहासिक बलबल पशु मेला 2026 को लेकर तैयारियां पूरी, 14 जनवरी को होगा भव्य शुभारंभ

On: January 12, 2026 8:29 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785417
Total views : 2478871