सिमरिया (चतरा)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा के निर्देशन में “नशा को ना और जिंदगी को हां” विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वस्थ, सकारात्मक और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, संदीप उरांव, अंजली कुमारी एवं सीता देवी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आपसी भाईचारे, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया। शिविर में युवाओं, छात्रों एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘नशा को ना, जिंदगी को हां’ विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित

On: January 12, 2026 8:28 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785479
Total views : 2478974