Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

भूमि फर्जीवाड़ा मामले में विजिलेंस की छापेमारी, अंचल कार्यालय में मचा हड़कंप

On: January 5, 2026 10:08 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

टंडवा (चतरा)। टंडवा अंचल क्षेत्र में भूमि फर्जीवाड़ा मामले की जांच में जुटी विजिलेंस विभाग की टीम के सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम के आने की भनक लगते ही कई कर्मी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस जांच अधिकारियों ने अंचल कार्यालय के साथ-साथ राजस्व कर्मियों के आवासों पर भी पहुंचकर घंटों तक फाइलों की गहन जांच की। जांच के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारी जांच व कार्रवाई से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया को देने से बचते नजर आए।

बताया जा रहा है कि पूर्व अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़ा व जालसाजी करने वाले भू-माफियाओं को सहयोग कर सीसीएल में नौकरी एवं मुआवजा दिलाने से जुड़े मामलों की जांच अब तेज हो गई है। इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी फिलहाल विजिलेंस विभाग के पास है।

विदित हो कि जिला प्रशासन की गोपनीय जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था, जिसके बाद भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह की शिकायत पर स्थानीय थाना में 29 मार्च 2025 को कांड संख्या 54/2025 दर्ज की गई थी। उक्त प्राथमिकी में सीसीएल से जुड़े 22 नामजद अभियुक्तों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी व मुआवजा लेने के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता के साथ एक सक्रिय संगठित गिरोह का उल्लेख किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी गहन जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया है। उपायुक्त चतरा के निर्देश पर गठित छह सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट को इस मामले का प्रमुख आधार बनाया गया है।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार सीसीएल की पिपरवार परियोजना में वर्ष 2018 से 2023 के बीच नौकरी और मुआवजे के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई। गिरोह द्वारा तैयार किए गए जाली दस्तावेजों का सत्यापन तत्कालीन राजस्व अधिकारियों ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए किया था।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों की सक्रियता से आम लोगों में संतोष का भाव है और अंचल क्षेत्र में हुए बड़े पैमाने के फर्जीवाड़े व धांधली से जल्द पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन में धनबल के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका को भी अहम माना जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment