राजधानी रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गांजा कारोबार का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1.052 किलोग्राम गांजा और 2 लाख 71 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर रात में हुई छापेमारी
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुकम रूगड़ीगड़ा इलाके में अवैध रूप से गांजे की खरीद–बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर सिटी एसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने 1 जनवरी की रात करीब 10:46 बजे मधुकम रूगड़ीगड़ा स्थित जुतून लिंडा के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, लेकिन टीम ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान— नुतून लिंडा उर्फ मिथुन (36 वर्ष), निवासी मधुकम रूगड़ीगड़ा
अमन जायसवाल (28 वर्ष), निवासी न्यू मधुकम रोड नंबर-5, सुखदेवनगर के रूप में की गई है। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 1.052 किलोग्राम गांजा और ₹2,71,000 नगद बरामद किया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद गांजा उनके फरार साथी नन्हकु लिंडा के इशारे पर बाहर से मंगाया जाता था। इसके बाद गांजे को स्थानीय स्तर पर बेचा जाता था।
मुख्य सरगना फरार, तलाश जारी
छापेमारी के दौरान गिरोह का मुख्य सरगना नन्हकु लिंडा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नुतून लिंडा पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है, जबकि अमन जायसवाल के खिलाफ चोरी और मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस का सख्त संदेश
रांची पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।




















Total Users : 785414
Total views : 2478866