चतरा। विगत 21 दिसंबर को झारखंड-बिहार सीमा पर हंटरगंज थाना क्षेत्र में घटित सोना लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल बिहार के दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को लूटे गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का लगभग 5.41 ग्राम सोना, कुल 19 अलग-अलग आभूषण बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 दिसंबर को हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह स्थित गणपति पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा शेरघाटी के एक स्वर्ण व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में गया जिला अंतर्गत शेरघाटी के गोला बाजार निवासी स्वर्ण व्यापारी संतोष कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर हंटरगंज थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने बिहार राज्य से संतोष चौधरी उर्फ ढकनी को गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भजेदा गांव से तथा सिकंदर रजक को शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकी इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए सोने के आभूषणों के अलावा घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। बरामद आभूषणों में कान का टॉप (एक जोड़ा), कान का पल्ला, ढोलना एक पीस, नकबेसर आठ पीस एवं आठ नथुनी शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार संतोष चौधरी के विरुद्ध झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में कुल 15 मामले दर्ज हैं, जबकि सिकंदर रजक के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधी पूर्व में जेल जा चुके हैं। इस कार्रवाई में एसडीपीओ श्री सुमन के साथ थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई रूपेश कुमार, एसआई पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, एएसआई सुनील कुमार दुबे सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
सोना लूटकांड का खुलासा, दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण बरामद

On: January 3, 2026 2:13 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785421
Total views : 2478875