अपराध, नशा और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पुलिस ने वर्ष 2025 को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे साल चले विशेष अभियानों ने नशा तस्करों, शराब माफियाओं और नक्सली नेटवर्क की कमर तोड़ दी। सख्त कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप मचा, वहीं आम जनता ने राहत की सांस ली।
चतरा। वर्ष 2025 के दौरान चतरा जिले में अवैध मादक पदार्थों, शराब तस्करी और नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियानों में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है। पुलिस की निरंतर और कठोर कार्रवाई से नशा तस्करों, शराब माफियाओं और संगठित अपराधियों के नेटवर्क को भारी झटका लगा है।
जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 90 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 201 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए। जब्ती में 86.539 किलोग्राम अफीम, 5.259 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 21 किलोग्राम गांजा और 1130.19 किलोग्राम डोडा शामिल है। जब्त मादक पदार्थों का कुल अनुमानित मूल्य 16 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।
झारखंड में पहली बार अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री से अर्जित चल-अचल संपत्ति को फ्रीज एवं जब्त करने की कार्रवाई की गई। चतरा जिले में नशा तस्कर राजेश कुमार उर्फ राजेश दांगी की जमीन, मकान और बैंक खातों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के तहत जब्त किया गया, जिसे बड़ी और मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई माना जा रहा है।
वर्ष 2025 में उत्पाद अधिनियम के तहत 31 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 5865 लीटर अंग्रेजी शराब, 1469 लीटर देशी शराब और 506 लीटर बीयर जब्त की गई।
इसी अवधि में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 359 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। लावालौंग, सिमरिया, कुंदा, हंटरगंज और टंडवा क्षेत्र इस अभियान के प्रमुख केंद्र रहे।
नक्सल विरोधी अभियानों में भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। वर्ष 2025 में 32 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा 28 हथियार, 2840 कारतूस और आईईडी बरामद किए गए। एक मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों को सफलता मिली, जिससे जिले को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है।
अपराध नियंत्रण के तहत जिले में 146 अपराधियों पर निगरानी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जबकि 58 अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीए और पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत भी सख्त कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी, संगठित अपराध और नक्सली गतिविधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति आगे भी जारी रहेगी। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।
✍️ रिपोर्ट: News Scale Live – ब्यूरो
📍 चतरा (झारखंड)






















Total Users : 785421
Total views : 2478875