गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर गांव के ग्रामीणों ने प्रस्तावित रेलवे लाइन को गांव से एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर चतरा सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गिद्धौर गांव होकर प्रस्तावित रेलवे लाइन का निर्माण किया जाना है। वर्तमान रूपरेखा के अनुसार उनकी कृषि भूमि और आवासीय मकान रेलवे लाइन की जद में आ रहे हैं। इसके साथ ही गांव के शिक्षा संस्थान भी प्रभावित होंगे, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक और सामाजिक क्षति का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सांसद से मांग की कि किसानों और ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन को गांव से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थानांतरित किया जाए। इस अवसर पर महादेव दांगी, आशीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र दांगी, समाजसेवी रंजन कुमार, विकास कुमार, त्रिलोकी दांगी, व्यापारी मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
रेलवे लाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

On: January 1, 2026 12:02 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785455
Total views : 2478938