कुंदा (चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेन्द्रा गांव में बीते दिनों हुई गोलीकांड की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कुंदा थाना में आवेदन देकर अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं। इस घटना में जहां एक ओर गोली लगने से श्याम भोक्ता घायल हुए, वहीं दूसरी ओर देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू की मौत हो गई। घटना में घायल श्याम भोक्ता की पत्नी रेखा देवी ने कुंदा थाना में आवेदन देकर देवेंद्र गंझू, चुरामन गंझू सहित कुल दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इनमें गेन्द्रा गांव के छह, लोहर्षि गांव के दो तथा दो मृत व्यक्तियों के नाम शामिल बताए गए हैं। वहीं दूसरी ओर गोलीकांड में मारे गए देवेंद्र गंझू की पत्नी सरस्वती देवी ने कुंदा थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में 12 नामजद और 7-8 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 28 दिसंबर 2025, रविवार को उनके पति देवेंद्र गंझू को उनकी मामी सास बिना देवी, पति मनोगा गंझू, निवासी गेन्द्रा गांव ने अपने हिस्से का धान और सिमी लेने के लिए घर बुलाया था। इसके बाद देवेंद्र गंझू अपने ममेरे भाई चुरामन गंझू, निवासी पुरनाडीह (लावालौंग) के साथ शाम करीब चार बजे गेन्द्रा गांव पहुंचे। आवेदन के अनुसार, उसी रात मध्य रात्रि में पूर्व नियोजित साजिश के तहत देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू को घर में बंद कर कुदाल और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पहले से ही हत्या की साजिश रच रखी थी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद किए जाने की बात कही जा रही है।
गोलीकांड में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, मामला हुआ और गंभीर

On: December 31, 2025 1:05 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785420
Total views : 2478874