Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

गोलीकांड में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, मामला हुआ और गंभीर

On: December 31, 2025 1:05 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

कुंदा (चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेन्द्रा गांव में बीते दिनों हुई गोलीकांड की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कुंदा थाना में आवेदन देकर अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं। इस घटना में जहां एक ओर गोली लगने से श्याम भोक्ता घायल हुए, वहीं दूसरी ओर देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू की मौत हो गई। घटना में घायल श्याम भोक्ता की पत्नी रेखा देवी ने कुंदा थाना में आवेदन देकर देवेंद्र गंझू, चुरामन गंझू सहित कुल दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इनमें गेन्द्रा गांव के छह, लोहर्षि गांव के दो तथा दो मृत व्यक्तियों के नाम शामिल बताए गए हैं। वहीं दूसरी ओर गोलीकांड में मारे गए देवेंद्र गंझू की पत्नी सरस्वती देवी ने कुंदा थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में 12 नामजद और 7-8 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 28 दिसंबर 2025, रविवार को उनके पति देवेंद्र गंझू को उनकी मामी सास बिना देवी, पति मनोगा गंझू, निवासी गेन्द्रा गांव ने अपने हिस्से का धान और सिमी लेने के लिए घर बुलाया था। इसके बाद देवेंद्र गंझू अपने ममेरे भाई चुरामन गंझू, निवासी पुरनाडीह (लावालौंग) के साथ शाम करीब चार बजे गेन्द्रा गांव पहुंचे। आवेदन के अनुसार, उसी रात मध्य रात्रि में पूर्व नियोजित साजिश के तहत देवेंद्र गंझू और चुरामन गंझू को घर में बंद कर कुदाल और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पहले से ही हत्या की साजिश रच रखी थी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद किए जाने की बात कही जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment