Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

पत्नी के प्रेम संबंध बने हत्या की वजह, सुपारी देकर प्रेमी को मरवाने वाला पति निकला साजिशकर्ता

On: December 30, 2025 6:24 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

नफरत, शक और बदले की आग जब रिश्तों पर हावी हो जाती है, तो इंसान हैवानियत की सारी हदें पार कर देता है। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से आहत होकर खौफनाक साजिश रच डाली। उसने कानून अपने हाथ में लिया और सुपारी देकर एक युवक की बेरहमी से हत्या करवा दी।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सामने आए इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक कार भी बरामद की गई है।

बीती 21 नवंबर को शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काली नदी से एक गोली लगे अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शव के शरीर पर बने टैटू के आधार पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान शिवम वर्मा के रूप में की।

जांच में सामने आया कि शिवम वर्मा की हत्या विक्की उर्फ बबलू ने अपने साथियों को तीन लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विक्की की पत्नी और शिवम वर्मा के बीच अवैध संबंध थे। वर्ष 2024 में शिवम, विक्की की पत्नी को भगा कर ले गया था, जिसके बाद इस मामले में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था।

इसके बाद भी शिवम का विक्की के घर आना-जाना जारी रहा, जिससे विक्की अंदर ही अंदर बदले की आग में जलने लगा। इसी रंजिश में उसने शिवम की हत्या की साजिश रची और अपने साथियों को इसके बदले तीन लाख रुपये देने का वादा किया।

बीती 11 नवंबर को जैसे ही शिवम दिल्ली से बुलंदशहर पहुंचा, विक्की ने उसे एक चौराहे पर शराब पीते हुए देख लिया और अपने साथियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद शिवम को कार में बैठाकर ले जाया गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को शिकारपुर थाना क्षेत्र की काली नदी में फेंक दिया गया।

हत्या के बाद विक्की ने अपने साथियों को 2 लाख 10 हजार रुपये भी दे दिए थे, जबकि शेष 90 हजार रुपये बाद में देने की बात कही गई थी।

शिकारपुर थाना पुलिस ने पूरे मामले का सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों — विक्की उर्फ बबलू, राहुल, मनीष और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में शामिल केशव और विवेक अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि काली नदी से मिले अज्ञात शव की पहचान और हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीमों की कड़ी मेहनत के बाद इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम के विषय पर मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment