Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

आधी रात पूर्व नक्सलियों का खूनी हमला, 2 की मौत… 2 गंभीर, SP ने कहा– आपसी रंजिश

On: December 30, 2025 1:12 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

आधी रात… लोहे की ग्रिल टूटती है, घर के भीतर गोलियां गूंजती हैं, चीख-पुकार और फिर भीड़ का शोर। चतरा के गेन्द्रा गांव में नक्सली अतीत से जुड़ी पुरानी रंजिश ने देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

 

कुंदा (चतरा) — चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेन्द्रा गांव में रविवार देर रात करीब 12 बजे पूर्व में नक्सली रह चुके चुरामन गंझू और देवेंद्र गंझू ने एक घर की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसते हुए जीजा-साला पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए—

  • श्याम भोक्ता (पिता: सेवा गंझू, गेन्द्रा गांव निवासी) — कंधे में गोली लगी

  • गोपाल भोक्ता (पिता: बसंत गंझू, मघनिया, थाना लावालौंग निवासी) — सिर में गोली लगी

गोलियों की आवाज़ सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिसके बाद दोनों हमलावरों को परिजनों ने पकड़ लिया

सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई में दोनों पूर्व नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चुरामन गंझू और देवेंद्र गंझू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पहले TSPC/TSPC जैसे प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े रहे थे

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक देवेंद्र गंझू के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

वहीं घायल श्याम भोक्ता भी NIA केस में अभियुक्त बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ 4 मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। घटना के बाद श्याम भोक्ता ने अपने बयान में कहा कि—

“इस वारदात को माओवादियों ने अंजाम दिया है, पूर्व में लेवी की मांग को लेकर पर्चा भी जारी किया गया था।”

हालांकि पुलिस प्रशासन की शुरुआती जांच कुछ और ही इशारा कर रही है।

चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा—

“मृतक और घायल सभी पूर्व नक्सली रहे हैं, इसलिए प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत होती है।”

क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। वहीं घायल श्याम भोक्ता ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है।

🔍 पुलिस जांच जारी है, घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जल्द संभव।

📺 झारखंड की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक, सिर्फ News Scale Live पर। भरोसा वही, खबर नई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment