टंडवा (चतरा)। शनिवार को उपायुक्त कृतिश्री अधिकारियों के साथ टंडवा स्थित एनटीपीसी परिसर के दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर पावर प्लांट के संचालन, रखरखाव तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक के बाद उपायुक्त ने मगध कोल परियोजना से एनटीपीसी तक बनाए जा रहे कन्वेयर सिस्टम के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त का एनटीपीसी दौरा, पावर प्लांट संचालन व कन्वेयर कार्य की समीक्षा

On: December 28, 2025 12:33 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785479
Total views : 2478974