गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत द्वारी पंचायत गांव में शराब के नशे में चचेरे देवर द्वारा भाभी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान गुडु भुइंया की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों का इंजुरी काटकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घायल संगीता देवी ने बताया कि शराब के नशे में चचेरे देवर गांगों भुइंया ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की, जिससे उनके माथे में गंभीर चोट लगी है। वहीं गांगों भुइंया ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था और मारपीट में उसे भी चोट आई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिए जाने की पुष्टि नहीं हो सकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शराब के नशे में चचेरे देवर ने भाभी को पीटा, दोनों घायल होकर पहुंचे थाना

On: December 28, 2025 12:31 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now





















Total Users : 785429
Total views : 2478896