सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया तुम्बापत्रा गांव में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय ने कार्रवाई करते हुए तुम्बापत्रा गांव निवासी हितामन गंझू के खाली पड़े मकान से 42 पेटी प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद किया है। सीओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तुम्बापत्रा गांव में हितामन गंझू के पुराने एवं खाली घर में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप छुपाकर रखा गया है। सूचना के सत्यापन के लिए वे स्वयं मौके पर पहुंचे। जिस खपरैलनुमा मकान में सिरप रखा गया था, उसमें एक बड़ा ताला लगा हुआ था। परिजनों के सहयोग से ताला तोड़ा गया, तो घर के अंदर 42 पेटी में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद हुआ। बरामद सिरप को आगे की कार्रवाई के लिए सिमरिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सनोज चौधरी ने बताया कि कोडीन कफ सिरप सरकार द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित है और इतनी बड़ी खेप का सिमरिया क्षेत्र में मिलना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती थी। उन्होंने बताया कि इसे “मौत का सिरप” भी कहा जाता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में तस्करों की पहचान कर ली गई है और सभी नामजद तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर एसआई चंद्रमोली कुमार, राजू कुमार सहित सिमरिया थाना के सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे।
प्रतिबंधित कोडीन सिरप की बड़ी खेप बरामद, खाली मकान से 42 पेटी जब्त

On: December 28, 2025 12:25 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now





















Total Users : 785429
Total views : 2478896