हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। थाना गेट के समीप पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हंटरगंज थाना गेट से महज 200 मीटर की दूरी पर सामने आया है। चतरा-डोभी मुख्य पथ स्थित मेन बाजार में थाना गेट के सामने पैदल जा रही एक युवती के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी तत्काल अलर्ट हुई, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़िता की पहचान रामगढ़ जिले के तेलयातु रोड बरवाकाना निवासी स्वाति कुमारी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में हंटरगंज पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। पीड़िता ने बताया कि वह रोज की तरह शाम को बाजार जा रही थीं, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटना के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन मोबाइल या बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद पीड़िता ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना गेट के पास युवती से मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश, 200 मीटर की दूरी पर वारदात, पीछा करने के बावजूद हाथ नहीं आए आरोपी

On: December 27, 2025 12:21 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now





















Total Users : 785429
Total views : 2478896