गिद्धौर (चतरा)। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान के समीप से लगभग डेढ़ किलो अवैध अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों तस्कर खूंटी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और वे गिद्धौर क्षेत्र में अफीम बेचने के इरादे से पहुंचे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीनों को रंगे हाथ अफीम के साथ धर दबोचा। पुलिस द्वारा बरामद अफीम का वजन लगभग डेढ़ किलो बताया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
डेढ़ किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

On: December 27, 2025 12:16 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785423
Total views : 2478878