Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

नदी का अस्तित्व खतरे मेंः प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल, माफियाओं ने नदी को बनाया अवैध कमाई का केंद्र

On: December 26, 2025 10:57 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली ऐतिहासिक बलबल नदी इन दिनों अवैध बालू कारोबारियों के लिए सफेद सोना उगलने वाली खान बन गई है। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए नदी का सीना चीरकर बालू निकाला जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरा खेल दिन-दहाड़े और खुलेआम चल रहा है, लेकिन प्रशासन मौन साधे बैठा है। स्थानीय ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर गिद्धौर और कटकमसांडी थाना के ठीक सामने से फर्राटे भरते हुए गुजरते हैं। इसके बावजूद पुलिस द्वारा न तो इन्हें रोका जाता है और न ही कोई कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों ने इस मिलीभगत की आशंका जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पर्यावरण और सड़कों को भारी नुकसान अवैध खनन के कारण नदी का स्वरूप बिगड़ता जा रहा है, जिससे जलस्तर में गिरावट और खेतों के कटाव का खतरा बढ़ गया है। वहीं, गांव की संकीर्ण सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। माफियाओं के इस बेखौफ अंदाज से आम जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चतरा पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस काले कारोबार पर लगाम नहीं लगाई गई, तो ऐतिहासिक बलबल नदी का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। बलबल नदी के विभिन्न घाटों से दिन-रात हो रहा उठाव। गिद्धौर और कटकमसांडी थाना क्षेत्र की सीमाएं। गिरता जलस्तर, सड़कों की बर्बादी और बढ़ती दुर्घटनाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment