चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले 20 लोगों को चिन्हित किया है, जिनके विरुद्ध हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के गेंजना, पांडेपुरा, तिवारी टोला और नावाडीह गांव में औचक छापेमारी की। जांच के दौरान पाया गया कि 20 लोग बिना किसी वैध कनेक्शन के सीधे खंभे से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। विभाग ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक अभियंता ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली का बिल समय पर जमा करें। सरकार द्वारा दी जा रही 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं। वैध कनेक्शन लेकर मीटर के माध्यम से ही बिजली का उपयोग करें। छापेमारी टीम में सहायक अभियंता के अलावा आशीष कुमार, राजू रजक, दिनेश कुमार प्रजापति, राकेश्वर यादव, अमरेश कुमार, पवन कुमार, संजीत कुमार सहित विद्युत विभाग के दर्जनों कर्मचारी शामिल थे।
---Advertisement---






















Total Users : 785479
Total views : 2478974