चतरा। जिले में अवैध अफीम की खेती को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने लावालौंग और कुंदा थाना क्षेत्रों में करीब 15 एकड़ वन भूमि पर लगी अफीम की फसल को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट कर दिया।
दो थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई की:
लावालौंग थाना: ग्राम अर्सेल टांड़ और हेडम (Hedum) क्षेत्र में करीब 09 एकड़ भूमि पर लगी अफीम को नष्ट किया गया।
कुंदा थाना: तिलसरैया इलाके में करीब 06 एकड़ वन भूमि पर की जा रही अवैध खेती को पुलिस ने पूरी तरह उजाड़ दिया।
संलिप्त व्यक्तियों की पहचान जारी पुलिस विभाग अब अवैध खेती में संलिप्त भू-स्वामियों और तस्करों की पहचान करने में जुटा है। चतरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील चतरा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में अवैध अफीम की खेती न करें। यह न केवल कानूनी रूप से अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी घातक है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी ऐसी गैर-कानूनी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित कर सहयोग करें।






















Total Users : 785479
Total views : 2478974