पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
कुडू – लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़की चापी में लगने वाला साप्ताहिक हाट इन दिनों बाइक चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में उभरता जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को लगने वाले इस हाट से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे बाजार में आने वाले ग्रामीणों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
ताज़ा मामला 8 दिसंबर का है, जब साप्ताहिक हाट में खरीदारी के लिए आए कुज्जी निवासी जुवेल टोप्पो की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई। इसके बाद 15 दिसंबर को हेसल गांव निवासी पंकज महतो की स्प्लेंडर प्लस जेएच 08ई- 7144 हाट परिसर से अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। वहीं, 22 दिसंबर को हेसल गांव के ही राम उरांव की सुपर स्प्लेंडर बाइक जेएच 08जी- 3772 भी चोरी हो गई। लगातार हो रही इन घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर यह संयोग या साजिश बीते तीन सप्ताह में चोरी हुई तीनों बाइकें एक ही पंचायत गांव के लोगों की होना, किसी संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रहा है। पीड़ितों ने कुडू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गौर तलब है कि बाजार में खरीदारी के दौरान लोग अपनी बाइक हाट परिसर या आसपास खड़ी कर देते हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार पांच सप्ताहों से लगभग हर सोमवार किसी न किसी बाइक की चोरी हो रही है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि तत्काल लगाम नही लगाई गई तो चोरी की घटनाओं में और इजाफा होना तय है।




















Total Users : 785520
Total views : 2479063