पिछले चार दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी, कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित,बीडीओ सह सीओ की इस पहल की सराहना स्थानीय लोगों ने की
मयूरहंड(चतरा) प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गाँवों में पिछले चार दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी हैl कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। खासकर सुबह और शाम में ठंड का असर अधिक देखने को मिलता है जिससे रोजमर्रा का काम करने वाले को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने पहल करते हुए करमा और मयूरहंड चौक पर अलाव की व्यवस्था करवाई है।

जहां लोगों की आवागमन अधिक रहता है। इन स्थानों पर अलाव जलने से स्थानीय लोगों, राहगीरों को ठंड से काफी राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि अलाव की व्यवस्था से ठंड के इस मौसम में बड़ी राहत मिली है। वहीं सीओ मनीष कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो और सभी को आवश्यक राहत मिलती रहे।






















Total Users : 785420
Total views : 2478874