सिमरिया (चतरा)। जेएलकेएम चतरा जिलाध्यक्ष कैलाश महतो ने सिमरिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में छात्र अब भी छात्रवृत्ति जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जबकि यही राशि उनकी पढ़ाई और भविष्य की सबसे बड़ी जरूरत है। महतो ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और कुछ को तो बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत किसी भी संवेदनशील सरकार में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी और फाइलों के अटकने की वजह पूरी तरह प्रशासनिक लापरवाही है। महतो का कहना था कि छात्र बार-बार आवेदन करने और कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन फिर भी कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देता। उन्होंने दावा किया कि कई जिलों में छात्रवृत्ति की फाइलें महीनों से पेंडिंग हैं, जिससे छात्रों का पूरा सत्र खराब हो रहा है। कहा कि सरकार के अलग-अलग मंत्री मंचों से शिक्षा के अधिकार की बात करते हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति उसके उलट नजर आती है। जेएलकेएम नेता ने स्पष्ट कहा कि संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है और इस निमित्त पदयात्रा भी करके सरकार को जगाने का काम किया गया है, लेकिन अभी तक सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल सकी। बाध्य होकर 24 दिसंबर सुबह 7 बजे से डिजिटल आंदोलन करने का आह्वान किया गया है। इस डिजिटल आंदोलन में छात्र ट्विटर पर आकर अपनी छात्रवृत्ति की मांग करेंगे। यदि आने वाले दिनों में छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध रूप से नहीं हुआ, तो छात्र संगठन बड़े अभियान की शुरुआत करेगा। इस मुहिम के जरिए छात्र अपने अनुभव, शिकायत और कठिनाइयाँ सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करेंगे, ताकि सरकार तक उनकी आवाज़ मजबूती से पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय संगठन मंत्री उगन भुइंया, प्रखंड सचिव भिम कुमार, प्रखंड उपाध्याय प्रदीप साहु तथा मो. मुबारक भी मौजूद थे।
छात्रवृत्ति न मिलने पर छात्र संगठन ने डिजिटल आंदोलन की घोषणा

On: December 24, 2025 9:09 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785459
Total views : 2478945