न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित होने वाले मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के सफलता को लेकर राकेश कुमार सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्षता में मंगलवार को पीडीजे कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई। जिसका संचालन प्राधिकार के सचीव प्रज्ञा बाजपेई के द्वारा किया गया। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा, पंचम प्रेम शंकर, क्लेम तथा इंश्योरेंस से जुड़े 20 अधिवक्ता, जिला अग्रणी प्रबंधक एवं सर्टिफिकेट ऑफिसर उपस्थित थे। इस दौरान पीडीजे श्री सिंह ने कहा कि मन का मिलन पखवाड़ा एक मध्यस्ता कार्यक्रम है जो की 29 मई से 14 जून 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारों को निर्देश दिया की वे अधिक से अधिक, मोटर दुर्घटना मामलों को चिन्हित करें तथा मध्यस्ता के लिए प्राधिकार में रेफर करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके। सचिव श्रीमती बाजपेई ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मामलों को प्राधिकार में भेजने की बात कही ताकी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।