
तस्वीरें : कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण को लेकर उरदा में हुई आमसभा जहां मौजूद ग्रामीण
सकारात्मक प्रस्तावों से कंपनी प्रबंधन ने ली राहत की सांस
टंडवा (चतरा) हजारीबाग जिले से उत्पादित कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हेतु प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर उरदा स्थित राजा गढ़़ के समीप शनिवार को आमसभा हुई ,जिसकी अध्यक्षता मुखिया निलेश ज्ञासेन व संचालन बिजली महतो ने किया। जहां लंबी चर्चा होने के बाद मौजूद लोगों ने आवासीय क्षेत्र से बाहर सड़क निर्माण की सहमति दी है। जिसके लिए संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा ड्रोन से सर्वे व मैपिंग कराया जा सकेगा। विदित हो कि इससे पूर्व कई दौर की बैठकों में सभी ग्रामीण एक स्वर से कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण का तीखा विरोध कर रहे थे। उन्हें दुर्घटना, भारी प्रदूषण तथा होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की चिंता सता रही थी। सूत्रों की मानें तो नाराज ग्रामीणों को अचानक हुवे हृदय परिवर्तन से नकास व अम्बे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रबंधन तथा उसके लाइजनरों अब राहत की सांस ली है। हालांकि , बैठक में ये भी तय किया गया है कि उरदा, सन्हा, सिसई व काढमदिरी में ग्रामसभा होगी जहां से प्राप्त निर्णय आगे की रुपरेखा तय करेगा। दूसरी ओर, राजस्व कर्मचारी द्वारा बरते जाने वाले अमर्पयादित आचरणों को सार्वजनिक करते हुवे तीखा आलोचना किया गया।जिसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से लिखित तौर करने की भी सहमति बनी। बैठक में मोहन महतो, दिलीप महतो, मुनेश्वर महतो, दिलीप पांडेय, उदय महतो, नीलेश्वर महतो, भुनेश्वर भुईयां, मंजू देवी, कविता देवी, सनवा देवी, शिवशंकर भारती समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।








