चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन के उजाले में हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलकाबर गांव में एसबीआई सीएसपी संचालक विकास कुमार को निशाना बनाया गया। सीएसपी संचालक ने मीडिया को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी सीएसपी केंद्र पर आए और कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 10,000 की निकासी करनी है। इस पर मैंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का सर्वर बहुत स्लो है और पैसा फंस जाता है, इसलिए मैं निकासी नहीं करूंगा। इतना सुनते ही दो अपराधियों ने कट्टा और अन्य हथियार निकाल कर धमकाते हुए कहा, शांति से रहो, नहीं तो यहीं मार देंगे। इसके बाद, अपराधियों ने 70,000 नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और एक बैग लूट कर फरार हो गए। इसके बाद लूट की सूचना इटखोरी थाने को दी गई, तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और अपराधियों को पकड़ने में लग गई। इसी क्रम में पुलिस के पीछा करने पर अपराधी दंदाहा घाटी मयूरहंड के घने जंगल में भाग निकले। जबकी पुलिस पूरे जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक विकास से हथियार दिखाकर नकदी और सामान लूट लिया है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जंगल से संचालक का लूटा हुआ एक फोन बरामद कर लिया है। पुलिस फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए मुस्तैदी से जुटी हुई है और इलाके के सभी संदिग्ध रास्तों पर नजर रखी जा रही है।
अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर 70 हजार नकद, लैपटॉप और मोबाइल की लूटा, 4 अपाची सवार अपराधियों ने बैंक ट्रांजेक्शन के बहाने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन, लूटा गया फोन बरामद

On: October 25, 2025 9:32 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785479
Total views : 2478974