मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत डीएमसी क्लब ढोढ़ी मंधनिया द्वारा 22 अक्टूबर से आयोजित T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांझगावां मुखिया सह दिशा सदस्य मंजीत सिंह द्वारा किया जाएगा। खेल 10 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा। पहला मैच सूरजपुरा बनाम सरगांव, दूसरा मैच गारुकुरहा बनाम परोरिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को कमेटी द्वारा 15 हजार, उपविजेता को 7500 रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। जिसकी तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी आयोजन समिति के राहुल कुमार व बब्लू दांगी ने दी।
---Advertisement---






















Total Users : 785421
Total views : 2478875