गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत मिलन चौक के समीप चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क पर पीछे से बाइक चालक ने दुसरे बाइक में शनिवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के तत्परता से स्थानीय क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया। घायल युवक उपर टोला के राजेश दांगी का पुत्र बताया गया। बताया गया कि दो बाइक चालक ब्लॉक मोड़ से मुख्य चौक जा रहे थे। इसी बीच आगे वाला चालक रुका और पीछे से आ रहा बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे राजेश दांगी का पुत्र घायल हो गया।