मुखिया मंजीत सिंह के पहल पर उपायुक्त ने दिया था अश्वासन
मयूरहंड(चतरा): जिला पर्यटन विभाग के नोडल पदाधिकारी ने मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार से तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव मांगा। ज्ञात हो कि चतरा उपायुक्त कृतिश्री ने मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंझगावां पंचायत मुखिया मंजीत सिंह ने डेम का निरीक्षण करवाया था और कहा था कि पर्यटकों के लिए बेहतर जगह है। लोग बराबर आते हैं इसका विकास से क्षेत्र का विकास भी होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।