मुखिया मंजीत सिंह ने किया भव्य स्वागत
चतरा: मयूरहंड प्रखण्ड में ऐसे तो आपने देखा होगा कि जो रियाल हीरो जमीन से जुड़ा होता है। वह किसी ओहदे पर चले जाते है तो उनका रहन सहन चाल चलन में कोई परिवर्तन नही होता चाहे वे विधायक,सांसद, या मंत्री ही क्यों न बन जाए ऐसा ही एक व्यक्ति है सदर विधायक प्रदीप प्रसाद जी हाँ ए हम नही कह रहे है वह तस्वीरे सच बया कर रही है। दरसल हजारीबाग सदर विधायक अपने क्षेत्र भर्मण कटकमसांडी प्रखंड के आराभुसाही जाने के दौरान मंझगांवा चौक में उनके स्वागत में लगे उनका दोस्त कहे या छोटा भाई पंचयात मुखिया मंजीत सिंह से मुलाकात के दौरान वे खुद ,,,,,बैठे नजर आए और अपने छोटे भाई को उनके ही पंचयात जनता ने उनको पंचयात की विकास को आगे नेतृत्व करने का कमान सौपा है उन्हें श्री प्रसाद ने कुर्सी पर बैठाकर और खुद पंद्रहवीं वित से उपलब्ध राहगीरों के बैठने वाले बैन्च पर हीं बैठ कर सादगी का परिचय दिया। वहीं मुखिया मंजीत सिंह ने सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। शोशल मीडिया में फोटो वायरल के साथ विधायक की खूब प्रशंसा की जा रही है। कई ने कहा कि अक्सर नेता गद्दा पर बैठना पसंद करते हैं। पर इनका बात कुछ और है साथ ही लोगो की समस्या और पंचायत का हाल चाल जाना जो एक चर्चा का विषय बना हुवा है।मौके पर असमेंदर यादव,राजेश कुमार राजू,मिथलेश यादव, डीलर विजय यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।